Online ticket book kese kre irctc ki side se

IRCTC Se Ticket Book Kaise Kare आईआरसीटीसी रेलवे टिकट बुकिंग के लिए आपको हमारे द्वारा बताई गई कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगी जो इस प्रकार है: Step 1: Go To Website सबसे पहले आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाना होगा। आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल के ब्राउज़र में जाकर IRCTC की वेबसाइट पर जा सकते है। Step 2: Login Account IRCTC की वेबसाइट ओपन होने के बाद यहाँ सबसे ऊपर आपको Menu का ऑप्शन दिखेगा। IRCTC Account Login करने के लिए उस पर क्लिक करके “Login” के ऑप्शन पर क्लिक करे। यहाँ अपना यूज़र नाम, पासवर्ड और Captcha कोड Enter करके “Sign In” पर क्लिक करे। Step 3: Enter Plan My Journey Details Sign In करने के बाद आपको “Plan My Journey” का ऑप्शन दिखेगा उसके नीचे “Select Favourite Journey List” होगी इसमें आपको कुछ Details भरनी है। From Station – यात्रा कहाँ से शुरू कर रहे है उस स्टेशन का नाम। To Station – कौन से स्टेशन पर आपकी यात्रा खत्म होगी उस स्टेशन का नाम। Journey Date – यात्रा करने की तारीख। Ticket Type – यहां पर E-Ticket ही रहेगा। ई-टिकट आपको आ...