Apne Mobile ko CCTV Camera kese banay?

Aaj ish post me jane ki अपने मोबाइल को CCTV कैमरा कैसे बनाये –
आज के समय में स्मार्ट फ़ोन हर किसी के पास होता है स्कूल के बच्चे हो या फिर कॉलेज में पढनेवाला विद्यार्थी हर किसी के पास एक स्मार्ट फ़ोन होता है अब ऐसे में आप अपने स्मार्ट फ़ोन को मोबाइल सीसी टीवी (Mobile CCTV Camera) बनाना सीखना चाहते है तो ये बहोत ही आसान है लेकिन उससे पहले आपको सीसी टीवी के बारे में जाना होगा की इससे हम क्या क्या कर सकते है और हमें अपने मोबाइल को cctv कैमरा बनाने के लिए आपको क्या क्या चीज़ की जरुरत होगी.
* Mobile CCTV Camera बनाने के लिए क्या क्या चीज़ चाहिए
1.सबसे पहले आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन यानि की एंड्राइड फ़ोन होना चाहिए
2.दूसरा आपके पास एक लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए जिस पर आप अपने mobile cctv camera की मदद से निगरानी रख सकते है
3.आपके पास मोबाइल और लैपटॉप दोनों में इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए बिना इन्टरनेट कनेक्शन के आप अपने मोबाइल और लैपटॉप के बीच कनेक्शन नहीं बना सकत

*अपने मोबाइल को Mobile CCTV Camera कैसे बनाये

1. IP Webcam को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करेसबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल(android mobile) में एक एप (App) इनस्टॉल करना है जिसका नाम है IP Webcam ये एप बिलकुल फ्री और आप google play store में जाके इसे डाउनलोड कर सकते है आपबस play store में जाना है और आप सर्च करना है IP Webcam फिर इसे इनस्टॉल कर लीजिय
2. Start Server पे क्लिक करे इनस्टॉल करने के बाद आपको इस एपको ओपन करना है और सबसे नीचे आना है यहाँ आप एक आप्शन मिलेगाजिसका नाम हैStart Server ,इसके बाद मोबाइल के स्क्रीन में आपको ip address दिखेगा ये ip address आप कही लिख ले क्यों यही आईपी एड्रेस आपको अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में डालना है
3. IP एड्रेस ब्राउज़र में डालेअब ipv4 एड्रेस को ब्राउज़र में दाल के आईपी वेब केम की साईट को ओपन कर ले लेकिन ध्यान से ip address सही होना चाहिए अगर आप गलत एड्रेस डालते है तो ये कनेक्ट नहीं होगा
4. Video Renderer के Flash पे क्लिक करे अब आई पी वेबकेम का पेज ओपन होगा यहाँ पर आपको दो आप्शन मिलेंगे एक आप्शन एक Video Renderer और दूसरा Audio Player आपको video स्क्रीन देखने के लिए Video Render-er के आप्शन Flashपे क्लिक करे जैसे ही आप क्लिक करते है तो आपके सामने Mobile CCTV Camera के स्क्रीन खुल जायेगा अब आप यहाँ स्क्रीन में देख सकते ह*

*टिप्स :- अगर आप लाइव आवाज सुनना चाहते है तो ऑडियो प्लेयर में फ़्लैश पे क्लिक करे या स्क्रीन जहा पे आपको कैमरा दिख रहा है वह पे वोइस के पास क्लिक करके फिर आप वोइस सुन सकते ह
*स्मार्ट फ़ोन को Mobile CCTV Camera बनाये फुल विडियोअगर आप ये विडियो जो स्क्रीन में दिखाई दे रहा है उसे रिकॉर्ड यानि सेव करना चाहते है तो विडियो स्क्रीन के नीचे आपको दो आप्शन मिलेंगे एक record circular और एक record manual तो आपको record manual पे क्लिक करना है फिर विडियो रिकॉर्ड होना शुरू हो जायेगा और जब आप नेट डिसकनेक्ट करेंगे तो ये विडियो अपने आप ही आपके फ़ोन मेंsave हो जा
येगा . तो इस तराह आप अपने मोबाइल को mobile CCTV camera की तराह यूज़ कर सकते ह
 Ashe hi Technical knowledge ke lie, Visit kare,
🌐WWW.Facebook.com/SagarShekharTech.in
                                   Or

Comments

Popular posts from this blog

Aadhar Card Main name,photo,dath of birth Kaise kese chamge kare

Android Leatest Secret Code List-2018

Online ticket book kese kre irctc ki side se