PayTM क्या है ? इसका उपयोग कैसे करें ?


Hi Friends, जिस तरह भारत Cashless की ओर बढ़ रहा है उसमे PayTM एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. ऐसा नहीं है कि सिर्फ Pay TM को ही हम Digital Money के रूप में प्रयोग कर सकते हैं. इसके अलावे हम सभी Free charge, Wallet...etc. इत्यादि का भी प्रयोग कर सकते हैं.
paytm kya hai, paytm hindi, paytm in hindi
लेकिन इन सभी में जो सबसे अभी टॉप पर है वो है PayTM. सभी लोग अब ये जानना चाहते हैं कि PayTM क्या है. PayTM के बारे में पूरी डिटेल जानना चाहते हैं.

यहीं कारन है कि मैं ये पोस्ट लिख रहा हूँ जिसमे मैं आपको बताऊंगा PayTM के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में.



तो आइये जानते हैं PayTM क्या है और इसका उपयोग कैसे करते हैं ?

PayTM एक Digital Wallet है जिसमे आप अपने पैसे रख सकते हैं. ठीक उसी तरह जिस तरह आप अपने पर्स में पैसे रखते हैं और उसे जरुरत पड़ने पर खर्च करते हैं.

नोट बंदी के बाद PayTM Wallet के उपयोगकर्ता में काफी वृद्धि हो रही है जिसका मुख्य कारन है इसका सभी जगह पर स्वीकार किया जाना :)
paytm kya hai, paytm hindi, paytm in hindi
आप PayTM का उपयोग इसके वेबसाइट या फिर इसके मोबाइल एप्प से कर सकते हैं


PayTM ने नोट बंदी के बाद एक और जो बेहतरीन सुविधा दी है वो अब आप PayTM का उपयोग Offline ( बिना इन्टरनेट ) भी कर सकते हैं जिसके बारे में विस्तृत पोस्ट आप निचे क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

PayTM आपके नंबर पर काम करता हैं यानी कि अगर आपके पास PayTM अकाउंट है तो फिर आपके उस नंबर पर कोई भी पैसे भेज सकता है. ठीक इसी तरह आप भी किसी के PayTM नंबर पर पैसे भेज सकते हैं.

इसके अलावे आप PayTM पर ऑनलाइन खरीदारी भी कर सकते हैं.

तो इस प्रकार मैने आपको बताया की Pay-TM क्या है !


अब जानते हैं की PayTM का उपयोग कैसे करें ?

आपको इसका उपयोग करने के लिए इसके वेबसाइट पर जाकर Sign Up करना होगा या फिर आप इसके मोबाइल एप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके भी Sign Up कर सकते हैं.आप इसके वेबसाइट पर ठीक उसी तरह से Sign Up कर सकते हैं जिस तरह से आप अपना फेसबुक अकाउंट या फिर जीमेल अकाउंट बनाते हैं. Sign Up करने के लिये PayTM Site  क्लिक करे.

PayTM के मोबाइल App में Sign Up करने की जानकारी मैं निचे दे रहा हूँ.

STEP 1. सबसे पहले  Download PayTM को Download कर लें.

STEP 2. इसके बाद इसके ओपन करें, यहाँ पर आपको भाषा चुनने को बोला जायेगा. आप जिस भाषा को जानते हों उसे चुन लें.

STEP 3. इसके बाद आप PayTM के Main स्क्रीन पर होंगे. अब आप यहाँ पर 'Pay' या 'Add Money' पर क्लिक करें. जिसके बाद आपको Login अथवा Sign Up करने के लिए बोला जायेगा.




STEP 4. अगर आप नया अकाउंट बनाना चाहते हैं तो Sign Up पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर, ईमेल तथा पासवर्ड डाल कर Sign Up कर लें.


STEP 5. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP Code आएगा जिसे आपको वहां पर इंटर करना है.
इसके बाद आप इसमें लॉग इन हो जाएँ और अब आप PayTM में कुछ भी कर सकते हैं.


PayTM में पैसे कैसे Add करें.

PayTM का उपयोग करने के लिए जो एक जरुरी चीज है वो है इसमें पैसे का होना. अब सवाल ये रह जाता है की इसमें पैसे कैसे ऐड करें.

आप PayTM में पैसे Internet Banking, Debit Card या Credit Card से ऐड कर सकते हैं.

यानी की अगर आप ATM Card का प्रयोग करते हैं तो आप इसमें अपने पैसे Add कर सकते हैं.

इसके लिए आप PayTM App में Add Money पर क्लिक करके वहां पर पूछी गयी सारी चीजें भरें. जैसे की अमाउंट, ATM Card Number, Expiry Date, CVV या फिर इन्टरनेट बैंकिंग की डिटेल्स.
paytm kya hai, paytm hindi, paytm in hindi
इसके बाद इसमें मनी ऐड कर लें. आपको यहाँ पर आपके मोबाइल में आपके बैंक से OTP आएगा जिसे आपको वहां पर Enter करके कन्फर्म करना है.

इस प्रकार आप PayTM में पैसे ऐड कर सकते हैं.

अगर आपके पास इन्टरनेट बैंकिंग या ATM कार्ड नहीं है तो आप अपने किसी दोस्त को इसमें पैसे भेजने के लिए कह सकते हैं और इस प्रकार आपके PayTM Wallet में पैसे आ जायेंगे.

PayTM में पैसे ऐड करने के बाद आप इसका उपयोग कई तरीके से कर सकते हैं.

जैसे कि, मोबाइल रिचार्ज, इलेक्ट्रीक बिल या फिर इसे किसी को भेज भी सकते हैं. इसकी लिस्ट आप निचे देख सकते हैं

  • मोबाइल रिचार्ज और Bill पेमेंट !
  • Education Fee पेमेंट !
  • DTH रिचार्ज और बिलपेमेंट !
  • Data Card रिचार्ज And Bill पेमेंट !
  • Utility बिल पेमेंट !
  • Financial Services
  • मेट्रो कार्ड रिचार्ज !
  • बस टिकेट बुकिंग !
  • Water Park बुकिंग !
  • होटल बुकिंग !
  • Gas Bill पेमेंट !
  • लैंडलाइन Bill पेमेंट !
  • Electricity बिल पेमेंट !
  • इत्यादि ........

PayTM से पैसे कैसे भेजते हैं 

अब यदि आप अपने PayTM Wallet से किसी को पैसे भेजना चाहते हैं तो इसके Main Screen पर से 'Pay' बाले आप्शन पर क्लिक करें. और इसके बाद भेजने बाले का मोबाइल नंबर तथा राशि इंटर करें. इसके बाद Send पर क्लिक कर दें.
तो दोस्तों, मैने आपको आज इस पोस्ट मे बाताया कि PayTM क्या है और इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं.
आशा है आपको ये शानदार पोस्ट पसंद आई होगी. 

Keep Sharing, Because Sharing is Caring :)

~ ~ Read All Posts of SST ~ ~




Comments

Popular posts from this blog

Aadhar Card Main name,photo,dath of birth Kaise kese chamge kare

Android Leatest Secret Code List-2018

Online ticket book kese kre irctc ki side se